भास्कर न्यूज | पूर्णिया /रूपौली - News Summed Up

भास्कर न्यूज | पूर्णिया /रूपौली


भास्कर न्यूज | पूर्णिया /रूपौलीसरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चार भाई-बहनों सहित आठ लोगों का टोला सेवक और तालीमी मरकज में बहाली का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मुख्यमंत्री सचिवालय ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए धमदाहा लोक शिकायत निवारण कार्यालय को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट भी तलब की है। यह मामला तब उजागर हुआ, जब प्रखंड के आझोकोपा गांव के औरंगजेब ने मामले के बावत बिहार के मुख्यमंत्री को एक आवेदन देकर आरोप लगाया कि आदर्श मध्य विद्यालय बिरौली के संकुल समन्यवयक ने एक ही परिवार के लाडली खातून, युसूफ, रुस्तम और तसीम जो आपस में सगे भाई-बहन हैं, की बहाली अलग-अलग विद्यालय में की गई है।औरंगजेब ने आरोप लगाया है कि बहाली प्रक्रिया जिस वक्त पूरी की गई, उस वक्त लाडली अविवाहित भी थी। बहाली के कुछ वर्ष बाद लाडली की शादी पूर्णिया सिटी में हुई। शादी के बाद से लाडली अपने ससुराल में रहकर बिना केन्द्र पर पहुंचे ही सरकार के द्वारा मिल रहे मानदेय का उठाव कर रही है। औरंगजेब ने आरोप लगाया है कि शेष चार टोला सेवक की भी बहाली लाडली के वार्ड से ही अलग अलग विद्यालयों में की गई है।


Source: Dainik Bhaskar January 07, 2019 23:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */